Monday, October 5, 2009

प्रवासिहरुको ख़बर किन ढाक्छोप हुन्छ बिदेशमा

दिल्ली में 21 साल की नेपाली लडकी के साथ गैंगरेप

नई दिल्ली, 5 जुलाई। दिल्ली में एक 21 साल की नेपाली लडकी के साथ चार लोगों ने मंडावली इलाके में गैंगेरेप की वारदात का अंजाम दिया है।मेडिकल परीक्षण में रेप की पुष्ठि हो गई है, और इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है, और शेष तीन लोगों की तलाश जारी है। घटना 2 जुलाई की बताई जा रही है।लडकी नेपाल से दिल्ली में अपने दोस्त के यहां आई थी। फोन पर दोस्त से बात करने के बाद उसने नेहरू नगर जाने के लिए ऑटो किया। लेकिन ऑटो ड्राइवर जिसका नाम विनोद बताया जा रहा है, ने जानबूझकर नेहरू नगर के बजाय मंडावली में अपने दोस्तों के यहां छोड दिया। जिसके बाद इस लडकी के साथ इन लोगों ने गैंगरेप की वारदात की।

No comments:

Post a Comment